-
Advertisement
ओपीएस पर गारंटी देने वाली कांग्रेस का हिमाचल में होगा सुपड़ा साफः बोले गोविंद
मंडी। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी( CongressParty) में अफरा तफरी और भागमभाग मची हुई है और चुनावों के समय में नेता बनने की चाह रखे कई लोग कांग्रेस को छोड़ रहे हैं। जबकि दूसरी ओर बीजेपी ( BJP) प्रदेश में दिन प्रतिदिन सशक्त होती जा रही है। यह बात हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ( Education Minister Govind Singh Thakur) ने रविवार को मंडी में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर संसदीय क्षेत्र के मीडिया सेंटर के शुभारंभ उपरांत आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कही। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कांग्रेस के कई नेता पार्टी को छोड़ रहे हैं जिससे आने वाले चुनावों में बीजेपी की जीत तय है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ों यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी( Rahul Gandhi) तो जोड़ने की यात्रा पर निकले हैं लेकिन कांग्रेस के नेता उनकी पार्टी को अलविदा कह रहे हैं। वहीं उन्होंने ओपीएस को लेकर कांग्रेस के द्वारा दी गई गारंटी के सवाल के जवाब में कहा कि जो पार्टी देश भर में अपने अस्तित्व की लड़ाई में लगी हो उनकी बातों पर गौर करने की जरूरत नहीं है। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में बीजेपी ही समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास करेगी।
यह भी पढ़ें:माकपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, नामांकन की तारीखों में बदलाव करने की मांग
वहीं पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की सरकार को केंद्र और प्रदेश में कोविड( Covid) की बहुत ही विकट परिस्थिति में कार्य किया। हिमाचल प्रदेश सरकार को तो आधा समय ही प्रदेश में कार्य करने के लिए मिला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में समग्र व संतुलित विकास सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में हुआ है। उन्होंने कहा कि देश भर में अब एक बार बीजेपी बार-बार बीजेपी का कार्य चल पड़ा है और निश्चित तौर पर आने वाले समय में प्रदेश में भी जयराम ठाकुर के नेतृत्व में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने सरकार के कार्यकाल को ऐतिहासिक व अभुतपूर्व बताया। इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष रणवीर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, प्रियंता शर्मा, राकेश वालिया, महेश सिपहिया, पंकज शर्मा, प्रशांत शर्मा, रमन सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।