-
Advertisement

Bindal के संगठन में जाते ही जयराम Cabinet में हो सकती है कांट-छांट, भारद्वाज पर नजरें
Last Updated on January 15, 2020 by Deepak
शिमला। विस अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल (Speaker of Himachal Vidhansabha Dr. Rajeev Bindal) के संगठन की तरफ चल रही तैयारी के साथ ही ये बात भी तय हो गई है कि जयराम कैबिनेट में कांट-छांट हो सकती है। इसके साथ ही सबसे पहले शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज (Education Minister Suresh Bhardwaj) का नाम इस बात को लेकर सामने आया कि उन्हें विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। ऐसा होता है तो जयराम कैबिनेट से एक और मंत्री पद खाली हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष बनने की चर्चाओं के बीच Dr Bindal ने बांध लिया बोरिया-बिस्तर, दिया ये बयान
दूसरी थ्योरी ये सामने आ रही है कि सरकाघाट के विधायक कर्नल इंद्र सिंह को विधानसभा अध्यक्ष बनाया जाए, वह भी पिछले कई दिनों से पद पाने के लिए ललायित हैं। खैर जो भी हो ये तय है कि सीएम जयराम ठाकुर कैबिनेट(CM Jai Ram Thakur Cabinet)में फेरबदल के साथ विस्तार भी करेंगे। हेल्थ मिनिस्टर विपिन परमार, शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर, सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल के विभागों में फेरबदल की भी संभावना है।