- Advertisement -
शिमला। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus)से एहतियात बरतते हुए प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टियां दी गई है लेकिन इस दौरान शिक्षक स्कूलों में काम काज निपटाने के अलावा लोगों को इस वायरस के बचाव के लिए जागरूक करें। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि शीतकालीन स्कूलों में बेशक आठवीं तक के स्कूलों में छुट्टी की गई है लेकिन इस दौरान शिक्षक लोगों को इस बीमारी से बचाव व स्वच्छता के बारे में जागरूक करें। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर समाज परिवार और पड़ोस में जागरूकता फैलाने में प्रदेश का शिक्षा विभाग और छात्र अहम भूमिका निभा सकते हैं।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार ने समय रहते संस्थान बंद कर दिए है और अब छात्र और शिक्षक ज़रूरी एहतियात बरतते हुए समाज मे जागरूकता का काम करें। राष्ट्रीय आपदा की स्थिति में सबको अपना-अपना योगदान देना ज़रूरी है , ऐसे में समाज का सबसे शिक्षित वर्ग इस आपदा के वक्त में समाज की बढ़िया मदद कर सकता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि छात्रों की छुट्टियों में सावधानी बरतते हुए अपने घर परिवार और पड़ोस को कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताई गई जरूरी बातों के बारे में जागरूक करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
- Advertisement -