Home»Latest News • चंबा» कुल्लू के बाद अब इस जिले में भी कल बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
कुल्लू के बाद अब इस जिले में भी कल बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान
Update: Thursday, February 21, 2019 @ 9:17 PM
- Advertisement -
चंबा। कुल्लू के बाद अब चंबा जिला में भी 22 फरवरी को शिक्षण संस्थान (Educational Institute) बंद रहेंगे। डीसी चंबा (DC Chamba) हरिकेश मीणा ने इस बावत अधिसूचना जारी कर दी है। डीसी ने कहा कि प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी और बारिश के चलते यह निर्णय लिया गया है। ताकि स्कूलों के बच्चों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो।
उन्होंने बताया कि 20 और 21 फरवरी को जिला में हुई भारी बर्फबारी और बारिश से कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं। जिससे स्कूली छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने 22 फरवरी को चंबा जिला के ऊपरी और निचले क्षेत्रों भरमौर, चुराह, डलहौजी, सलूणी, और भटियात मंे भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी है।