- Advertisement -
नई दिल्ली। इन दिनों चीन (China) हांगकांग में लगातार अपना एक्शन बढ़ाए जा रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक ने हांगकांग (Hong Kong) में भी अपना काम बंद कर दिया है। ये फैसला तब लिया गया है जब चीन के प्रशासन ने हांगकांग पर कब्जा करना शुरू कर दिया है। चीन ने बीते दिनों हांगकांग को लेकर एक कानून पास किया, जो अब लागू हो गया है। अब चीन ने हांगकांग में इंटरनेट को सेंसर करना शुरू कर दिया है, इसी के तहत कई विदेशी एप्लीकेशन और वेबसाइट पर बैन लग रहा है। टिकटॉक ने ऐलान किया कि हांगकांग में उसने अपना ऑपरेशन रोक दिया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि नए कानून के तहत सोशल मीडिया कंपनी को कुछ कानूनों का पालन करना होगा, यही कारण है कि अब हांगकांग में ट्विटर, फेसबुक और गूगल समेत कई कंपनियों को नोटिस दिया गया है।
दरअसल, हांगकांग में जो नया सुरक्षा कानून (New security law) आया है उसका वहां पर काफी विरोध हो रहा है। कानून लागू होने के बाद से लेकर अब तक कई लोगों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। इसी कानून के तहत सुरक्षा एक्ट में जानकारी साझा करने पर रोक लगाई गई है, जिस तरह चीन में बाहरी ऐप्स पर रोक है। टिकटॉक के प्रवक्ता ने बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में रॉयटर्स से कहा, ‘हाल की घटनाओं के मद्देनजर, हमने हांगकांग में टिकटॉक ऐप के संचालन को रोकने का फैसला किया है।’
सूत्रों का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि हांगकांग अब पूरी तरह से बीजिंग के अधिकार क्षेत्र में आएगा या नहीं। टिकटॉक (TikTok) को इस तरह से डिजायन किया गया था कि इसे चीन से संचालित ना किया जाए। ऐसा उस रणनीति के तहत किया गया ताकि इससे वैश्विक तौर पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित किया जा सके। बाइटडांस चीन में एक इसी तरह का शॉर्ट वीडियो एप डॉयिन का संचालन करता है। बाइटडांस के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल डॉयिन को हांगकांग के बाजार में पेश करने की कोई योजना नहीं है।
- Advertisement -