- Advertisement -
नई दिल्ली। ईद (Eid) का जश्न इस वक्त दुनियाभर में मनाया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) में इस मर्तबा ईद पर जश्न जैसा कुछ नहीं है। कारण है मुद्रास्फीति की वजह से पाकिस्तान में चीजों के दाम कई गुना बढ़ना। जिसके चलते खरीददारी करना आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुका है। पाकिस्तान के बाजार व माॅल आज सूने है। कपड़ों और ज्वैलरी की खरीददारी करना अब अमीरों के बस का रह गया है। इस ईद पर इनके दाम अब आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं। पिछली बार चूड़ियां और जूतों के दाम आम आदमी की पहुंच में थे लेकिन इस बार इनके दाम भी दुकानदारों ने बहुत ज्यादा बढ़ा दिए हैं।
पाकिस्तान (Pakistan) में आम आदमी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है, ईद से पहले ही आम जरुरत की चीजों के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए थे, दरअसल, पिछले एक महीने में पाकिस्तानी करंसी दुनिया में सबसे ज्यादा कमजोर हुई है। जिसकी कीमत पाकिस्तानियों को चुकानी पड़ रही है। देश में महंगाई दर 8.82 फीसदी से बढ़कर 9.11 फीसदी हो गई है। पिछले हफ़्ते पेट्रोल (Petrol) की कीमत चार रुपये 26 पैसे, डीजल में चार रुपये 50 पैसे और मिट्टी के तेल की कीमत एक रुपये 69 पैसे बढ़ा दी गई। पाकिस्तान में पेट्रोल अब 112 रुपये 68 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है। पिछले नौ महीनों में पाकिस्तान पर कर्ज का बोझ 28 हजार अरब रुपये को पार कर गया है और महंगाई दोगुनी हो गई है। अगले वित्तीय वर्ष में महंगाई की दर 12 फीसदी होगी। शेयर बाजार की हालत भी बहुत खराब हैए पाकिस्तान स्टॉक मार्केट के सीईओ रिचर्ड मूरन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
- Advertisement -