-
Advertisement
हिमाचल के स्कूलों में जल्द मिलेगी नई वर्दियां, चुनाव आयोग ने दी अनुमति
शिमला। हिमाचल (Himachal) के सरकारी स्कूलों में छात्रों को जल्द ही नई यूनिफॉर्म (Uniform) दी जाएगी। केंद्रीय चुनाव आयोग (Education by the Central Election Commission) ने शिक्षा विभाग को बच्चों को नई वर्दी खरीदने की अनुमति दे दी है। विभाग ने चुनाव आचार संहिता के चलते नई वर्दी खरीदने की अनुमति मांगी थी। अब इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है। अब शिक्षा विभाग इसके लिए अपनी टेंडर प्रोसेस को पूरा कर सकेगा। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)में पढ़ने वाले आठ लाख छात्रों को वर्दी मिलेगी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने बजट भाषण में वर्दियां बांटने की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें- खराब रिजल्ट आने आने पर भड़के छात्रों ने किया प्रदर्शन
हालांकि शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षा शुरू होने वाली है और स्कूल बंद होने वाले हैं लेकिन बच्चों को अभी तक नई वर्दियां नहीं दी जा सकी है। वहीं शिक्षा विभाग का कहना है कि सभी बच्चों को स्कूली वर्दियां दी जाएंगी। वहीं ये वर्दियां प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से 12वीं कक्षा तक पढ़ने वाले 8 लाख छात्रों को फ्री में यूनिफॉर्म दी जाएगी। इसके लिए राज्य आपूर्ति निगम ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है।