-
Advertisement

आठ नए न्यायिक अधिकारियों को मिली तैनाती, किसे कहां लगाया-जानिए
Last Updated on January 2, 2020 by Deepak
शिमला। हाईकोर्ट द्वारा जारी अधिसूचना के तहत आठ नए न्यायिक अधिकारियों को पोस्टिंग दे दी गई है। चुनौती सिंगरौली को हाईकोर्ट (High Court) में सिविल जज (लीव/ ट्रेनिंग रिजर्व) के पद पर और प्रवीण लता को सिविल जज जुब्बल के पद पर तैनाती दी है। दिव्या शर्मा को मंडी की कोर्ट नंबर 4 में सिविल जज के पद पर तैनाती मिली है। शेविक घई को शिमला की कोर्ट नंबर 5 में सिविल जज के पद पर, अनुलेखा तंवर को ऊना की कोर्ट नंबर 4 में सिविल जज के पद पर, मेघा शर्मा को कसौली की कोट नंबर 2 में सिविल जज के पद पर, ऋतु सिन्हा को घुमारवीं की कोर्ट नंबर 3 में सिविल जज के पद पर व प्रियंका देवी को अंब की कोर्ट नंबर 3 में सिविल जज के पद पर पोस्टिंग दी गई है।