- Advertisement -
उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi of Uttar Pradesh) में हुए एक सड़क हादसे (Road Accident) में आठ लोगों की मौत (Eight people Died) हो गई। हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं,जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा कौशांबी के कड़ा कोतवाली इलाके में हुआ है। कोतवाली के देवीगंज के पास शादी समारोह में आई एक स्कॉर्पियो पर बालू से लदा एक ट्रक पलट गया। जिससे आठ लोगों की मौत हो गई। बारात कोखराज कोतवाली के शहजाद पुर से देवीगंज स्थित महेश्वरी गार्डन गई थी।
घटना की जानकारी पर पुलिस (Police) के आलाअधिकारी भी पहुंचे। हादसा सुबह करीब साढे तीन बजे हुआ, उस वक्त स्कॉर्पियो के अंदर आठ लोग सवार थे, जिस पर ट्रक (Truck) पलट गया। हादसे में ड्राइवर समेत सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने बाद में दम तोड दिया। हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -