-
Advertisement
कर्फ्यू उल्लंघन पर पूर्व IAS दीपक सानन सहित आठ लोगों पर FIR, दो गाड़ियां जब्त
शिमला। कर्फ्यू के आदेशों के उल्लंघन पर पूर्व आईएएस (IAS) अधिकारी सहित आठ पर मामला दर्ज किया है। पुलिस थाना सुन्नी में मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। दो गाड़ियों को भी जब्त किया है। यह कार्रवाई खटनोल के नजदीक की है। पुलिस के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि कोरोना महामारी के बीच यहां दो गाड़ियां पहुंची हैं। इनमें कुछ लोग आए हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खटनोल के पास दोनों गाड़ियों को रोक लिया। गाड़ियों में करीब आठ लोग सवार थे। पुलिस पूछताछ में गाड़ियों में मौजूद लोगों ने बताया कि वे शाली माता मंदिर से लौट रहे थे। लोग परमिशन के किसी प्रकार के दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा पाए। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दो गाड़ियों को पुलिस ने जब्त किया है। इनमें पूर्व आईएएस अफसर दीपक सानन समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों के खिलाफ सुन्नी पुलिस की ओर से कानूनी कार्रवाई की जा रही है।