- Advertisement -
ऊना। जिला मुख्यालय पर एसपी ऑफिस से सिर्फ 200 से 500 मीटर की दूरी पर करीब आठ दुकानों में सेंधमारी का मामला सामने आया है। एक ही रात में एक साथ आठ दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। हालांकि चोर केवल तीन दुकानों में ही बड़ा हाथ मारने में कामयाब हुए हैं जबकि अन्य दुकानों से चोरों के हाथ कुछ ख़ास नहीं लग पाया है।
ऊना-अंब रोड पर स्थित दुकानों से क्या-क्या गायब हुआ है, इसको लेकर शिकायत के बाद पुलिस जांच कर रही है। वहीं, पुलिस ऊना-अंब रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से शातिरों तक पहुंचने का प्रयास में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह रोजाना की तरह ऊना-अंब रोड पर स्थित दुकानदार अपनी दुकान पर पहुंचे तो पाया कि शटर पर लगे ताले टूटे हुए हैं। ऐसा एक दुकान पर नहीं, बल्कि साथ लगती करीब आठ दुकानों के भी ताले टूटे हुए थे।
- Advertisement -