- Advertisement -
रुड़की। उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। ये सभी रुड़की के बल्लूपुर गांव से ताल्लुक रखते हैं। बताया जा रहा है कि गांव में एक व्यक्ति के घर में तेहरवीं के भोज का कार्यक्रम था, इसी दौरान इन सबने शराब का सेवन किया। उसके कुछ देर बाद ही इनकी हालत बिगड़ने लगी तो देखते ही देखते आठ की मौत हो गई, जबकि चार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। ये शराब घर पर ही बनाई गई थी।
हिमाचल अभी अभी की मोबाइल एप अपडेट करने के लिए यहां क्लिक करें…
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं मामला फूड प्वाइजनिंग का तो नहीं है। इस पूरे मामले के बाद से गांव में शोक पसरा हुआ है।
- Advertisement -