- Advertisement -
शिमला। न्यू शिमला में रावत निवास में अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना में पहली मंजिल (First Floor) में सो रहे बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत हो गई। बता दें कि पिछली रात न्यू शिमला के रावत निवास में अचानक आग लग गई। पहली मंजिल में सो रहे 68 वर्षीय बुजुर्ग विक्रम सिंह रावत आग लपटों में घिर गए।
आग लगने की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल कर्मचारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और दमकल कर्मियों ने बुजुर्ग को आग की लपटों से बचाने का पूरा प्रयास किया। बुजुर्ग को कमरे से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पर अस्पताल पहुंचते ही बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पुलिस कर्मियों ने दमकल कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया।
- Advertisement -