- Advertisement -
पुष्कर। बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के बड़े बेटे गिरीश नड्डा (JP Nadda elder son Girish) प्राची के साथ परिणय सूत्र में बंध गए हैं। शाही समारोह की रस्में राजस्थान के पुष्कर स्थित गुलाब बाग पैलेस (Gulab Bagh Palace in Pushkar) में पूरी की गई, जिसमें नड्डा परिवार व सगे- संबंधी मौजूद रहे।
प्राची राजस्थान के रहने वाले कारोबारी अजय ज्याणी की पुत्री हैं। प्राची संग सात फेरे लेने के बाद अब गिरीश 28 फरवरी को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में अपने पैतृक निवास पहुंचेंगे। इससे अगले दिन 29 को यहीं पर धाम का आयोजन किया गया है। धाम के बाद छह मार्च को दिल्ली में रिसेप्शन होगी।
- Advertisement -