- Advertisement -
रानीताल। पुलिस थाना हरिपुर (Haripur) की पुलिस चौकी रानीताल के तहत ज्वालामुखी सड़क मार्ग पर बणे दी हट्टी के पास बाइक (Bike) की टक्कर से एक बुजुर्ग महिला की मौत (Death) हो गई है। पुलिस बाइक चालक को हिरासत में ले लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि आज करीब 11 बजे बणे दी हट्टी के पास चौकी कलां में बुजुर्ग महिला प्रीतो देवी (80) पत्नी हरि सुख निवासी गांव चौकी कलां डाकखाना बणे दी हट्टी तहसील देहरा सड़क पार करते समय पंजाब नंबर की बाइक (Punjab Number Bike) से टकरा गई और गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गई। बुजुर्ग महिला को ज्वालामुखी अस्पताल (Hospital) ले जाया गया।
अस्पताल पहुंचते ही महिला की मौत हो गई। बाइक को रमेश कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी डिवीजन नंबर 2 पटेल चौक जालंधर चला रहा था। पुलिस ने चालक (Driver) को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच पुलिस चौकी रानीताल के एएसआई किशोर चंद कर रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम देहरा अस्पताल में करवाया जाएगा।
- Advertisement -