- Advertisement -
नई दिल्ली। राजधानी में इन दिनों हत्याओं का सिलसिला बढ़ गया है। दिल्ली के वसंत विहार इलाके में तीन लोगों की गला रेतकर हत्या (Murder) का मामला सामने आया है। वारदात के बाद से इलाके में दहशत है। जानकारी के मुताबिक यहां एक बुजुर्ग दंपति और उनकी नौकरानी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामला रविवार सुबह सामने आया जब पुलिस को किसी ने फ्लैट में शव पड़े होने की सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुजुर्ग दंपति (Elderly couple) की एक बेटी और दामाद दिल्ली में ही रहते हैं। घर में कुछ सामान बिखरा मिला है जिसकी जांच की जा रही है। दोनों ही बुजुर्ग सरकारी नौकरी से रिटायर्ड थे।
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि पुलिस को सुबह करीब करीब 9 बजे घटना की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया। तीनों की हत्या गला रेतकर की गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी तरह की लूट-पाट नहीं हुई है, घर में कोई अनुकूल तरीके से घुसा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। एक ऐसी ही घटना शनिवार को महरौली इलाके में भी पेश आई थी जहां एक ट्यूशन टीचर ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों का कत्ल कर दिया था।
- Advertisement -