- Advertisement -
हमीरपुर। जिला हमीरपुर में डीसी कार्यालय के बाहर एक बुजुर्ग दंपत्ति धरने पर बैठ गया है। दंपती का आरोप है कि पड़ोसी ने उनके घर का रास्ता बंद कर दिया है और उन्हें जान से मारने की धमकी देता है। प्रशासन से शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। परेशान होकर दंपत्ति को डीसी कार्यालय के बाहर धरने (dharna) पर बैठने जैसा कदम उठाना पड़ा। हमीरपुर पंहुचे दंपत्ति ने डीसी (DC) व पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। दंपत्ति ने आरोप लगाया है कि पड़ोसी उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं और इनकी दुकान का रास्ता और दुकान में आने वाले ग्राहकों को रोक रहे हैं। उन्हें घर जाने से भी डर लग रहा है। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरापियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि जिला मुख्यालय के साथ लगते ब्रहमाणी के एक बुजुर्ग दंपत्ति बालम राम और उनकी पत्नी हीरामणी ने अपनी शिकायत (Complaint) में बताया कि उन्होंने 2001 में जमीन खरीदने के बाद 2002 में धरातल पर चार दुकानें व ऊपर रिहायश बनाकर वहां रहने लगे। लेकिन 6 सिंतबर, 2020 को इनकी दुकानों के आगे की सड़क के साथ लगती जमीन पर पड़ोसी जिससे इन्होंने जमीन खरीदी थी ने गड्ढा करके उनका रास्ता बंद कर दिया है और आवाजाही करने पर यह लोग उनसे लड़ाई झगड़ा करते हैं। बालम राम ने बताया कि इसकी शिकायत प्रशासन से करने के बाद से उनको व उनकी पत्नी को जान से मारने धमकी दी जा रही है। लेकिन, प्रशासन ने शिकायत के बाद भी आजतक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिसके चलते उन्हें आज यहां धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा है। वहीं, शिकायतकर्ता की पत्नी हीरामणी ने बताया कि पिछले कल जब उनके पति प्रशासन से शिकायत करने हमीरपुर गए हुए थे, तब इनके पड़ोसी दुकान पर आए और शैटर को तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान वह अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। डर के चलते वह घर के अंदर चली गई और अपने पति को इसकी सूचना दी। वहीं इस बारे में सराहकड के पंचायत प्रधान दलजीत सिंह ने बताया कि दंपत्ति को घर ले जाया गया है। पंचायत स्तर पर मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -