- Advertisement -
पांवटा साहिब। विद्युत बोर्ड की लापरवाही आम लोगों के लिए जानलेबा साबित हो रही है। पांवटा साहिब के बहराल गांव में एक बुजुर्ग की जान उस समय सांसत में फंस गई, जब बुजुर्ग पेड़ से पत्तियां काटने के लिए पेड़ पर चढ़ा था, जिस पेड़ पर बुजुर्ग चढ़ा था वो पेड़ वहां से गुजर रही HT विद्युत लाइन की चपेट में आ गया और बुजुर्ग को करंट के तेज झटके लगे। बताया जा रहा है कि उपमंडल के बहराल में आज सुबह पेड़ पर घास पत्ती तोड़ने चढ़ा एक बुजुर्ग करंट की चपेट में आ गया।जिसके बाद वह बेसुध हालत में पेड़ पर ही फंस गया। जब लोगों ने बुजुर्ग को देखा तो दमकल विभाग को इस बारे सूचित किया। जिसे बाद में ग्रामीणों ने दमकल कर्मचारियों की मदद से सुरक्षित नीचे उतारा। फिलहाल बुजुर्ग सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में उपचाराधीन है। घायल व्यक्ति मान बहादुर (50) कोलपुर नेपाल का निवासी है, जो कि ग्राम पंचायत
बहराल में गुलाटी सिंह के यहां पर काम करता है। आज सुबह पेड़ पर पशुओं के लिए पत्ते लेने चढ़ा बुजुर्ग अचानक करंट की चपेट में आ गया था, जिसके बाद वह बेसुध हालत में पेड़ पर ही फंस गया। हालांकि बाद में ग्रामीणों ने दमकल विभाग की मदद से सुरक्षित बुजुर्ग को नीचे उतारा और 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। फिलहाल बुजुर्ग सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है, और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
- Advertisement -