- Advertisement -
कुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू से करीब दो किलोमीटर दूर रामशिला में ब्यास नदी ( Beas River) से एक बुजुर्ग का शव (Dead Body) बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने नदी में पत्थरों के बीच शव को फंसे हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जवान दमकल विभाग के कर्मचारियों साथ मौके पर पहुंचे और शव को ब्यास नदी से बाहर निकाला।
थाना प्रभारी कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है। बुजुर्ग की पहचान 83 वर्षीय तारा चंद ज्वाणी रोपा कुल्लू के रूप में हुई है। बुजुर्ग मंगलवार शाम से घर से लापता (Missing) चल रहा था। जिसका शव बुधवार को हनुमान मंदिर रामशिला से करीब 150 मीटर दूर ब्यास में मिला है।
- Advertisement -