- Advertisement -
हादसे को अंजाम देने के बाद Car Driver ने मौके से फरार होने का प्रयास जरूर किया, लेकिन गांव वालों ने Car Driver देहरादून निवासी प्रीतम व उसके साथी अनिल को कार का पीछा करके तुरंत दबोच लिया। कार चालक प्रीतम नशे में धुत्त पाया गया। लिहाज़ा लोगों ने कालाअंब Police को इसकी सूचना दी। पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा कि हादसे में महिला को काफी चोटें आई हैं। महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
- Advertisement -