- Advertisement -
शिमला। नेरवा में ब्रेज़ा कार दुर्घटना में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है और तीन घायल हैं। यह हादसा आज सुबह हुआ है। तीनों घायलों को आईजीएमसी रेफर कर दिया गया है। डीसी शिमला रोहन ठाकुर ने बताया कि मरने वाली महिला कुब्जादेवी के परिवार को 30 हजार रुपये दिए गए हैं और पोस्टमार्टम नेरवा के अस्पताल में किया जा रहा है। सभी घायलों के परिजनों को 5000 रुपये दिए गए हैं। मृतक महिला समेत कार में सवार सभी लोग बामटा गांव के निवासी हैं। वहीं, जिले के चिड़गांव पुलिस थाने के तहत सीमा के समीप एक शव बरामद हुआ है।
शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन यह नेपाली मूल का व्यक्ति लगता है। पुलिस को सूचना मिली कि सीमा के पास एक व्यक्ति गिरा हुआ है। पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो पता चला कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। शव का निरीक्षण करने पर पता चला कि इसके सिर पर गहरी चोट लगी है। सिर पर चोट लगने के अलावा उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट के कोई और निशान नहीं पाए गए। पुलिस के मुताबिक इसकी मौत ढांक से गिरने के कारण हुई लगती है। लगता है कि यह व्यक्ति शराब के नशे में था और इस दौरान यह अपने आप पर नियंत्रण नहीं रख पाया और गिर गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर घटना स्थल की वीडियोग्राफी की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिमला जिले के रामपुर के झाकड़ी पुलिस थाने के तहत ज्यूरी के समीप नैनी गांव में तूफान आने से पेड़ गिया। इस पेड़ की चपेट में नैना गांव की सत्या देवी (60) आ गई। यह हादसा उस वक्त हआ जब वह अपने बागीचे में काम करने जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -