-
Advertisement
Lok Sabha Election 2024: पुल व सड़क नहीं बनी तो भरमौर के बुजुर्गों ने किया मतदान का बहिष्कार
Boycott Voting: भरमौर। मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले भरमौर विधानसभा (Bharmour Vidhan Sabha) क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ग्रां में कुछ बुजुर्गों ने मतदान का बहिष्कार (Boycott Voting) किया है। इस के पीछे का कारण है यहां के लिए सड़क व रावी नदी पर पलानी पुल (Palani Bridge) का निर्माण ना होना। इसको लेकर उन्होंने बाकायदा प्रशासन और संबंधित विभाग को भी अवगत करवा दिया था। इसके बाद विभाग ने यहां पर चार ट्रक पुल बनाने के लिए सामान को पलानी नाले में भी फेंका था।
उस वक्त लोगों को उम्मीद जगी थी कि शायद इस पुल का काम अब शुरू हो जाएगा। लेकिन करीब एक महीना बीत जाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ। लिहाजा जब मंगलवार को चुनाव आयोग की टीम (Election Commission Team) सीनियर सिटीजन व दिव्यांगों के वोट घर द्वार पर डालने के लिए यहां पर पहुंची तो दो बुजुर्गों ने अपना वोट देने से साफ मना कर दिया है। लोगों ने प्रशासन और विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया है। लोगों ने चेतावनी दी है वह इस बार के होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।