- Advertisement -
नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने पीएम मोदी को 1 अप्रैल को महाराष्ट्र के वर्धा (Wardha) में पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा एक भाषण में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के कथित उल्लंघन (alleged violation) के संबंध में एक शिकायत से संबंधित मामले में पीएम को क्लीन चिट दे दी है। चुनाव आयोग ने इस मसले पर साफ कहा कि इस मामले में ऐसा कोई उल्लंघन नहीं देखा गया है। बता दें कि चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्धा में दिए चुनावी भाषण को लेकर महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) से रिपोर्ट तलब की थी।
मोदी के भाषण पर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। कांग्रेस का आरोप है कि वर्धा में प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर टिप्पणी की थी। मोदी ने कहा था कि राहुल गांधी इसलिए वायनाड गए क्योंकि वहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं और क्षेत्र मुस्लिम बहुल है। नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर वोट-बैंक की राजनीति करने के लिए ‘हिंदू आतंक’ शब्द को उछालने और करोड़ों हिंदुओं को आतंकवादी की तरह पेश कर उनकी भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया था। चुनाव आयोग ने वर्धा में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए भाषण को लेकर कांग्रेस की शिकायत के बाद महाराष्ट्र के निर्वाचन अधिकारियों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी थी। कांग्रेस ने वर्धा में नरेंद्र मोदी के भाषण के खिलाफ आयोग में शिकायत की थी और कहा था कि पीएम के बयान नफरत पैदा करने वाले और विभाजनकारी हैं।
- Advertisement -