- Advertisement -
नई दिल्ली। कांग्रेसी नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपनी बेलगाम बयानबाजी की वजह से एक बार फिर फंस गए हैं। इस बार पीएम मोदी को ‘सबसे बड़ा झूठा’ कहने पर चुनाव आयोग (Election commission) ने सिद्धू को नोटिस (Notice) भेजा है। सिद्धू ने 17 अप्रैल को अहमदाबाद की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर व्यक्तिगत टिप्पणी (Personal comment) की थी। चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू से कल शाम छह बजे तक जवाब मांगा है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था कि गुजरात की भूमि महात्मा गांधी का जन्मस्थान है। इसी भूमि ने ‘सबसे बड़ा झूठा’ पीएम भी दिया है। उन्होंने पीएम मोदी को ‘झूठा नंबर वन’ और ‘फेकू नंबर वन’ भी बताया था। सिद्धू ने कहा था- ‘ मोदीजी आप सिर्फ एक फीसदी गरीब लोगों के पीएम हैं। आप गरीब नागरिकों के पीएम नहीं हैं। आप इन स्थानीय लोगों से अपनी जमीन खाली करने और कहीं और जाने को कह रहे हैं। इस क्षेत्र में करीब 80 फीसदी स्थानीय लोग अन्य राज्यों में मजदूर के तौर पर काम करते हैं।’ जिसके बाद चुनाव आयोग ने सिद्धू के इस बयान को संज्ञान में लेते हुए उन्हें नोटिस भेज जवाब मांगा है।
- Advertisement -