- Advertisement -
नई दिल्ली। मंगलवार को हुई बैठक में मतदाता सूची और राज्यों में कानून व्यवस्था की समीक्षा किये जाने के बाद आज यानि बुधवार को चुनाव आयोग पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग आज द्वारा दोपहर 12 बजे Press Conference बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इस Press Conference में पांचों राज्यों में होने वाले चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक घोषणा से पहले सोमवार को आयोग ने अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के साथ बैठक की और सुरक्षा बलों की संख्या, उनकी तैनाती और उनके एक जगह से दूसरी जगह जाने के कार्यक्रम की पूरी जानकारी ली। गौरतलब है कि चुनावों के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती, उनके परिवहन की पूरी कमान आयोग के हाथों में होती है। लिहाजा आयोग ने जानकारी पूरी तौर पर पुख्ता कर ली है। बता दें कि यूपी सहित दो राज्यों के बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम देर से मिलने के कारण घोषणा में देरी हुई है। इस साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में चुनाव होने हैं।
- Advertisement -