-
Advertisement
हिमाचल उपचुनावः चुनाव आयोग ने खारिज की बीजेपी प्रत्याशी खुशाल ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत
शिमला। चुनाव आयोग ने मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर के खिलाफ कांग्रेस की शिकायत को खारिज कर दिया है। साथ ही चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि शिकायत में ऐसा कुछ नहीं है जिससे बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। कांग्रेस की ओर से ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर की तस्वीरों, सेना के सम्मान और पदकों के उपयोग से संबंधित थी, उन्हें कारगिल युद्ध में बहादुरी के लिए मिले थे। शिकायत खारिज होने से कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस लीगल सेल की ओर से बीजेपी के साथ-साथ ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर पर चुनाव अभियान के लिए अपनी तस्वीरों में भारतीय सेना की टोपी, प्रतीक चिन्ह और पदक दिखाने का आरोप लगा रही थी।
कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग की 2019 की गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि सेना के नाम पर राजनीति नहीं की जा सकती है, जबकि बीजेपी की ओर से सोशल मीडिया पर प्रत्याशी की सेना की कैप और मेडल लगी फोटो शेयर की जा रही है। बीजेपी प्रत्याशी ने अपने नाम के आगे बिग्रेडियर के साथ सेवानिवृत्त नहीं लिखा है।
यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर के कार्यक्रम से पहले “बलदेव ठाकुर तेरा फतेहपुर में क्या काम” के लगे पोस्टर
इसको लेकर कांग्रेस लीगल सेल की ओर से खुशाल ठाकुर के खिलाफ भारतीय चुनाव आयोग को प्रूफ के साथ शिकायत भेजी थी लेकिन उस शिकायत को चुनाव आयोग ने रिजेक्ट कर दिया है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया कि शिकायत में ऐसा कुछ नहीं है जिससे बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। बीजेपी खुशाल ठाकुर ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग ने कांग्रेस की शिकायत को रिजेक्ट कर दिया है। कांग्रेस अपनी हार देख कर बौखला गई है और बौखलाहट में कई तरह की बयानबाजी और हरकतें करने में लगी है। दरअसल, नामांकन के बाद खुशाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी मंडी के पास अलग से आवेदन कर नाम के आगे बिग्रेडियर और पीछे ठाकुर जुड़वाने का आवेदन किया था। इस आवेदन को जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्वीकार कर लिया था। बता दें कि उन्हें प्रॉपर्टी का सही मिलान न होने पर आयोग ने नोटिस भी जारी किया था।