-
Advertisement
पीठासीन अधिकारी ने की एसडीएम से बदतमीजी, चुनाव आयोग ने किया सस्पेंड
Himachal Election: ऊना। जिला के गगरेट में मंदवाड़ा बूथ में मशीन बदलने की कोताही के बाद देर शाम एक और मामला सामने आया है। पोलिंग के बाद वोटिंग मशीन (Voting Machine) जमा करवाने के दौरान एक सहायक पीठासीन अधिकारी ने एसडीएम ऊना(SDM Una)के साथ बदतमीजी कर दी। मामला डीसी ऊना के समक्ष आने के बाद उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspended)कर दिया गया है ।
चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी
गगरेट के गोंदपुर बनेहड़ा में शारीरिक शिक्षा अधिकारी( Physical Education Officer) के पद पर तैनात अधिकारी की चुनावी ड्यूटी ऊना विधानसभा क्षेत्र में लगी हुई थी। रात करीब 11 बजे सभी पोलिंग पार्टी एसडीएम कार्यालय(SDM Office) में वोटिंग मशीन जमा करवा रहे थे। उसी दौरान ये सहायक पीठासीन अधिकारी अचानक भड़क गया और चुनाव आयोग के खिलाफ नारेबाजी करने लगा।
मनमर्जी से वोटिंग मशीन व अन्य दस्तावेज जमा करवाना चाह रहा था
चुनाव आयोग ( Election Commission) द्वारा तय निर्देश के अनुसार पोलिंग के बाद सभी वोटिंग मशीनें एक पैटर्न के तहत जमा करवाई जाती है। इसकी के साथ क्रमांक संख्या अनुसार वोटिंग मशीन व अन्य दस्तावेज भी जमा कराने होते है लेकिन ये अधिकारी क्रमांक संख्या का पालन ना करके मनमर्जी से वोटिंग मशीन व अन्य दस्तावेज जमा करवाना चाहता था, जिसे वहां तैनात अधिकारी ने लेने से मना कर दिया। अधिकारी बात अनसुनी कर एसडीएम ऊना से ही बदतमीजी करने लगा ।इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी ऊना जतिन लाल ने बताया कि उक्त कर्मचारी एसडीएम ऊना से बदतमीजी कर रहा था उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
सुनैना जसवाल