- Advertisement -
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी में जारी Cycle पर हुकूमत की जंग जारी है। ऐसे में आज यानि शुक्रवार का दिन काफी अहम है। बता दें कि आज 12:30 बजे चुनाव आयोग की अदालत में साइकिल के चुनाव चिन्ह पर सुनवाई होगी। इससे पहले खबर आई थी कि मुलायम अपना रुख नरम करते हुए Cycle पर अपनी दावेदारी छोड़ सकते हैं। लेकिन अब खबर है कि मुलायम Cycle पर अपना दावा नहीं छोड़ेंगे। हालांकि अखिलेश और मुलायम, दोनों पक्ष साइकिल पर अपनी दावेदारी जता रहे हैं, लेकिन जानकारों का मानना है कि अगर दोनों अपनी दावेदारी पर डटे रहे तो Cycle का चुनाव चिन्ह जब्त भी हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले दिनों मुलायम के रुख में अखिलेश को लेकर नरमी देखी गई है। चाहे उन्हें मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर देने की बात हो या फिर सुलह की। हालांकि मुलायम सिंह कह चुके हैं कि पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अखिलेश ही होंगे, लेकिन अभी तक सुलह के संकेत दिखाई नहीं दे रहे हैं। वहीं ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं कि चुनाव आयोग इस मामले में एक और सुनवाई कर सकता है।
- Advertisement -