- Advertisement -
हिमाचल विधानसभा चुनाव में आठ दिसंबर को आने वाले नतीजों में इस बात की भी परख होगी कि किसकी हैट्रिक लगेगी तो किसी का सिक्सर। वर्तमान में 11 नेता लगातार तीसरा चुनाव जीतकर हैट्रिक लगाना चाहते हैं। 25 नेता चौका लगाने को उत्सुक हैं। इस बार की चुनावी जीत से सिक्सर सीएम जयराम ठाकुर का लगेगा। जबकि,पांचवीं जीत की तलाश में भी तीन राजनेता मैदान में हैं।
- Advertisement -