-
Advertisement
उत्तराखंड की 1 और #UP की 10 राज्यसभा सीट के लिए नवंबर में होंगे चुनाव; जानें तारीख
देहरादून/लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड की कुल 11 राज्यसभा सीटों पर चुनाव (Rajya Sabha Election) की तरीख का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश की 10 व उत्तराखंड (Uttarakhand) की 1 राज्यसभा सीट के लिए 9 नवंबर को चुनाव होगा और उसी दिन मतगणना होगी।
बतौर रिपोर्ट्स, मतदान के दिन ही शाम को वोटों की गिनती शुरू कर दी जाएगी और 11 नवंबर को नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। इन सीटों पर काबिज नेताओं का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म हो रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन 27 अक्टूबर को होगा। इसके बाद 28 अक्टूबर को नामांकन की स्क्रूटन की जाएगी। 2 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।
25 नवंबर को ये सीटें हो रहीं खाली
- डॉ चंद्रपाल सिंह यादव (उत्तर प्रदेश)
- जावेद अली खान (उत्तर प्रदेश)
- अरुण सिंह (उत्तर प्रदेश)
- नीरज शेखर (उत्तर प्रदेश)
- पीएल पुनिया (उत्तर प्रदेश)
- हरदीप सिंह पुरी (उत्तर प्रदेश)
- रवि प्रकाश वर्मा (उत्तर प्रदेश)
- राजाराम (उत्तर प्रदेश)
- रामगोपाल यादव (उत्तर प्रदेश)
- वीर सिंह (उत्तर प्रदेश)
- राज बब्बर (उत्तराखंड)
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बसों की Inter State आवाजाही को इंतजार खत्म, नवरात्र से पहले तोहफे की उम्मीद
गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में विधान सभा और विधान परिषद की खाली सीटों पर भी उपचुनाव भी घोषित कर रखे है। इसके अलावा बिहार में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया जा चुका है। ऐसे में अब राज्यसभा चुनावों की तारीख सामने आने के बाद ये बात कंफर्म हो गई है कि बिहार विधान सभा, उपचुनाव और राज्यसभा चुनाव सबके नतीजे एक दिन ही आएंगे।