- Advertisement -
शिमला। प्रदेश की भोरंज विधानसभा सीट पर 9 अप्रैल को उपचुनाव होगा। चुनाव आयोग की ओर से इस संबंध में गुरुवार को जारी अधिसूचना के अनुसार इस सीट पर 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 13 अप्रैल को मतों की गणना की जाएगी। 21 मार्च को प्रत्याशी अपने- अपने नामांकन दाखिल कर पाएंगे और 24 मार्च को नाम वापस लिए जा सकते हैं।
सत्ता पक्ष व विपक्ष के लिए यह उपचुनाव किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा। इस सीट से वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री ईश्वर दास धीमान वर्ष 1990, 1993, 1998, 2003 , 2007, 2012 में हुए चुनावों में विधानसभा के लिए चुने जाते रहे। पिछले साल उनके देहांत से यह सीट खाली हो गई थी।
बीजेपी की ओर से स्व. धीमान के पुत्र डॉ. अनिल धीमान इस सीट से संभावित प्रत्याशी होंगे जबकि कांग्रेस में दावेदारों की लिस्ट लंबी है। नियमों के तहत इस सीट को छह माह से ज्यादा समय के लिए खाली नहीं रखा जा सकता। इसके चलते चुनाव आयोग को हर हाल में 17 मई से पहले भोरंज का उपचुनाव करवाना था जिसके संबंध में आज यह शैड्यूल जारी किया गया है। कुछ दिनों पूर्व Chief Election Commissioner ने सभी राज्यों से चुनाव 14 मार्च के बाद करवाने को कहा था। वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से राज्य चुनाव आयोग से इसके लिए जमा दो व मैट्रिक की परीक्षाओं का शैडयूल भी मांगा था।
- Advertisement -