- Advertisement -
नई दिल्ली/शिमला। हिमाचल (Himachal) में एक और चुनाव आ गया है। ये चुनाव हिमाचल की एक खाली हो रही राज्यसभा (Rajya Sabha) की सीट पर होना है। इसके लिए चुनाव आयोग ने मंगलवार को 17 राज्यों के साथ करवाने की घोषणा की है। घोषणा के मुताबिक अप्रैल 2020 में सेवानिवृत्त हो रहे राज्यसभा के 55 सदस्यों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए 26 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती भी उसी दिन होगी।
17 राज्यों में महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर राजस्थान और मेघालय शामिल हैं। इनमें हिमाचल से कांग्रेस कोटे से विपल्व ठाकुर सेवानिवत्त होंगी। गुजरात की चार सीटों में से तीन सीटें सत्तारूढ़ बीजेपी के पास हैं, जबकि एक कांग्रेस के पास हैं। इन सीटों पर भी चुनाव होना है।
- Advertisement -