- Advertisement -
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के रायसेन (Raisen) जिले में यात्री बस (Bus) पर बिजली का तार (Electric wire) गिरने से एक बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गई। हालांकि इस दुर्घटना में 6 यात्री घायल (Injured) हो गए हैं। जिनमे से 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल यात्रियों को दुर्घटना के बाद नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गैरतगंज बस स्टैंड पर गुड्डू ट्रेवल्स की बस खड़ी थी। ये बस सागर से भोपाल जाने वाली थी। तभी उस समय बस के ऊपर 11 केवी लाइन का बिजली का तार गिर गया।
इससे कई लोग करंट की चपेट में आ गए। बस उस समय खड़ी थी और बस के अंदर बैठे यात्रियों के अलावा बस के पास खड़े बाइक सवार और अन्य लोग भी करंट की चपेट में आ गए। बताया गया कि बस में करंट फैलते ही बस स्टैंड पर अफरातफरी मच गई, बस में बैठे यात्री भी तुरंत बस के बाहर कूद गए। हालांकि इस हादसे में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसमें से 3 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। घटना के बाद घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, वहीं गंभीर रुप से झुलसे 3 लोगों को इलाज के लिए आगे रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बस स्टैंड का पूरा इलाका सुरक्षा की दृष्टि से खाली करा लिया है।
- Advertisement -