- Advertisement -
हमीरपुर। काम में कोताही बरतने पर बिजली बोर्ड (Electricity Board) के जेई को चार्जशीट (Chargesheet ) कर दिया है। सुजानपुर में आयोजित जनमंच (Janmanch) के दौरान पंचायती राज ग्रामीण एवं पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जेई को चार्जशीट करने के आदेश दिए।
बता दें कि लोगों की बिजली से संबंधित कई शिकायतें (Complaint) आ रहीं थी। अधिक शिकायतें आने पर मंत्री तल्ख हो गए और उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को चार्जशीट करने के आदेश दे दिए। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जनमंच अभियान में यह पहला मौका है कि कार्य में कोताही पर किसी अधिकारी को चार्जशीट किया गया हो। सुजानपुर (Sujanpur) उपमंडल में आयोजित जनमंच कार्यक्रम के दौरान करीब 70 जन समस्याएं सामने आईं, जिसमें से 20 समस्याओं का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।
इसके साथ ही 8 समस्याएं ऑनलाइन दर्ज हुई थीं, उन्हें भी सुलझाने के निर्देश जारी किए गए हैं। मंत्री ने बिजली और पानी आदि की समस्याओं को 15 दिन में हल करने के आदेश अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनमंच में जो भी समस्या सामने आई हैं और वैसे भी उनके पास कोई भी समस्या पहुंचे तो वह उन समस्याओं को नार्मल ना लें।
साधारण समस्या समझते हुए कार्यालय में बैठे न रहें, फील्ड में जाकर काम करें, ताकि लोगों को समस्या से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बसों (Bus) को लेकर लोगों को भारी असुविधा उठानी पड़ रही है, लेकिन सरकार इसके ऊपर जल्द कार्रवाई करने वाली है। नई बसों का प्रावधान कर नए रूट चलाए जाएंगे। ओवरलोडिंग प्रदेश में पूर्णतया बंद होगी।
- Advertisement -