Home » आस-पड़ोस » बिजली कर्मियों की सरकार को ललकार, 12 सूत्रीय मांगों के लिए किया प्रदर्शन
बिजली कर्मियों की सरकार को ललकार, 12 सूत्रीय मांगों के लिए किया प्रदर्शन
Update: Thursday, October 11, 2018 @ 11:50 AM
रेवाड़ी। अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर बिजली कर्मियों के बार फिर सरकार को ललकारा है। एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के बैनर तले सरकारा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला सचिवालय पहुंच प्रशासनिक अधिकारियों को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कंवर सिंह यादव की अध्यक्षता में हुए इस धरने में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

इस दौरान कंवर सिंह ने कहा कि वे अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं, लेकिन परिवहन मंत्री के साथ हुई बातचीत के बावजूद उनकी मांगों को आज तक लागू नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि इसके विरोध में पहले भी कई बार धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन कुंभकर्णी नींद सोई सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंग रही।
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते उनकी मांग को नहीं स्वीकारा गया तो 23 अक्टूबर को पंचकूला में रोष प्रदर्शन किया जाएगा और अगर फिर भी बात नहीं बनी तो 30 अक्टूबर को कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे जो अनिश्चितकालीन हड़ताल में भी बदल सकती है।