- Advertisement -
नई दिल्ली। बिजली विभाग (Electricity Department) का कारनामा तो देखिए एक गरीब को 46 लाख का बिल भेज डाला। हैरान कर देने वाली बात तो यह है इस गरीब की झोंपड़ी में सिर्फ एक ही बल्ब जलता है। ऐसा इसके साथ पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी इसे 37 लाख का बिल भेजा गया था। अब यह मजदूर न्याय की मांग करते हुए उच्च अधिकारियों के पास चक्कर लगा रहा है।
मामला उत्तर प्रदेश के बागपत (Baghpat)जिले का है। यहां के एक मजदूर को 47 लाख का बिल भेज दिया गया। इतना ही नहीं बिजली विभाग ने इस परिवार का बिजली कनेक्शन (Power connection) तक काट दिया है। हालांकि उच्च अधिकारियों ने इस मामले में जांच कर मजदूर को मदद का दिलासा दिया है। दरअसल, इस परिवार ने पीएम की सौभाग्य योजना के तहत दो साल पहले फ्री कनेक्शन लिया था और इसकी झोंपड़ी में सिर्फ एक ही बल्ब जलता है। जब इससे पहले 37 लाख रुपए का बिल भेजा गया था तब भी मामला मीडिया में सामने आया था। ताजा मामले में अधिकारी मदद करने की बात कह रहे हैं।
- Advertisement -