- Advertisement -
नादौन। बिजली के बिलों का भुगतान न करने वालों के खिलाफ विभाग सख्त हो गया है। ऐसे उपभोक्ताओं के विरूद्ध विभाग ने कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर 19 नवंबर तक पेंडिंग बिलों का भुगतान नहीं हुआ तो बिना किसी सूचना के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। विभाग का कहना है कि यदि किसी उपभोक्ता का कोई पेंडिंग बिल पड़ा हो तो वह भी शीघ्र ही इसकी अदायगी कर दें। अन्यथा उनके विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस सूचना को नोटिस के तौर पर लिया जाए। पुष्टि करते हुए विभाग के सहायक अभियंता एलसी परमार ने बताया कि तय तिथि तक बिलों की अदायगी ना करने वालों के विद्युत मीटर बिना किसी पूर्व सूचना के काट दिए जाएंगे ऐसा होने पर उन्हें नए कनेक्शन के लिए आवेदन करना पड़ेगा। उन्होंने ऐसे उपभोक्ताओं को शीघ्र बिल अदायगी के लिए कहा है।
- Advertisement -