-
Advertisement
Himachalमें बिजली के पुराने खंभों की जगह लगेंगे लोहे के पोल, ट्रांसफार्मर भी बदलेगा विभाग
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी (Snowfall) के दौरान लोगों को अब बिजली की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। बिजली विभाग (Electricity Department) पुराने खंभों को बदल कर उसकी जगह नये खंभे लगाएगा। इसके साथ ही कुछ ट्रांसफार्मर भी बदले जाएंगे। विभाग ने यह फैसला बर्फबारी के दौरान सीमेंट के खंभों के गिरने से लोगों को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए लिया है। बता दें कि बर्फबारी के चलते सीमेंट के खंभे कई बार गिर जाते हैं और बिजली की लाइनें अवरुद्ध हो जाती हैं। ऐसे समय में भारी बर्फबारी के बीच इन खंभों को खड़ा करने और बिजली को वापस बहाल करने में काफी समय लग जाता है। इसलिए बिजली विभाग अब पुराने सीमेंट के खंभों (Cement Poles) को बदलकर लोहे के पोल लगाने जा रहा है। एक साल में बिजली विभाग प्रदेश में लगे सीमेंट के सभी खंभे बदल देगा और उनके स्थान पर लोहे के पोल (Iron Poles) लगाएगा। इसके साथ ही शिमला के ऊपरी इलाकों जुब्बल और रोहड़ू में 111 नए डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर भी लगाए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने एक साल में बिजली विभाग में सुधार करने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें: राहत की बातः #Himachal में नए बिजली कनेक्शन की बढ़ी सिक्योरिटी को लेकर High Court जाएगी सरकार
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी (Energy Minister Sukhram Chaudhary) ने कहा कि प्रदेश सरकार बिजली विभाग में सुधार करने के लिए बेहतर काम कर रही है और बर्फबारी के कारण लोगों को बिजली की दिक्कत ना हो इसके लिए बिजली विभाग एक साल में प्रदेश के सभी पुराने सीमेंट के खंभे बदल कर लोहे के खंभे लगा देगा। विभाग ने दिशा में काम शुरू कर दिया है और अब तक 30 फ़ीसदी खंभे बदले जा चुके हैं। इसके अलावा बिजली विभाग 111 डिस्ट्रीब्यूटर ट्रांसफार्मर रोहड़ू (Rohru) और जुब्बल क्षेत्र में लगाएं जाएंगे, क्योंकि बर्फबारी के मौसम में इस क्षेत्र में बिजली की लाइन टूट जाने से बिजली चली जाती है। लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ती हैं और वोल्टेज की भी समस्या रहती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group