-
Advertisement

बिजली महापंचायत में कर्मचारी और पेंशनरों ने सरकार व बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ बोला हल्ला
Electricity Mahapanchayat: बिलासपुर में बिजली महापंचायत में विद्युत बोर्ड के कर्मचारी और पेंशनर सरकार और बोर्ड प्रबंधन पर जमकर के गरजे। महा पंचायत में बोर्ड के कर्मचारियों, पेंशनरों के मुद्दों सहित विमल नेगी की मौत का मुद्दा भी जोर-शोर उठा। महापंचायत के बाद विद्युत बोर्ड के कर्मचारी और पेंशनर मांगो को लेकर सड़क पर उतरे। कर्मचारियों और पेंशनरों से कन्या पाठशाला बिलासपुर से लेकर डीसी ऑफिस तक पैदल मार्च निकला। इस दौरान सरकार और बोर्ड प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई। विमल नेगी अमर रहे के नारे भी लगाए गए। अंत में डीसी को ज्ञापन भी दिया गया।
युक्तिकरण के नाम कर्मचारियों को तंग किया जा रहा
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के सह संयोजक हीरा लाल वर्मा ने कहा कि युक्तिकरण के नाम कर्मचारियों को तंग किया जा रहा है। आज बोर्ड की कर्मचारियों की संख्या मात्र 13 हजार रहा गई है और बोर्ड प्रबंधन कह रहा रहा कि बोर्ड में कर्मचारी बहुत है। आज बोर्ड की वित्तीय की हालत ठीक नहीं है। 1000 करोड़ रूपये बोर्ड को सरकार की ओर से रोल बैक करना है। यदि यह रकम को सरकार रोल बैक करती है तो बोर्ड के सारी वित्तीय समस्याएं समाप्त हो जाएगी।
ठिन दौर से गुजर रहे हैं कर्मचारियों का परिवार
हीरा लाल वर्मा ने कहा कि आज बिजली बोर्ड का जो 50 हजार लोगों का परिवार है वह कठिन दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने मांग की बोर्ड के कर्मचारियों को भी पुरानी पेंशन दी जाए। आउट सोर्स के कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति बनाई जाए। आउट सोर्स की भर्ती बंद की जाए। आगामी सभी भर्तियां नियमित की जाए। पेंशनरों के वित्तीय लाभ दिए जाए। उन्होंने बताया कि इस मांगो को लेकर जल्द ही जिला स्तर भी पंचायतें की जाएगी। इनके अलावा अन्य कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया।
सुभाष