- Advertisement -
electricity staff protest: मोहिंदर भारती/रेवाड़ी। बिजली निगम अधिकारियों द्वारा हाल ही में तबादला नीति को ताक पर रखकर किए गए 132 जेई के तबादलों के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने आज रेवाड़ी में सर्कल आफिस के गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मचारियों ने निगम अधिकारियों व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस धरने की अध्यक्षता धरने की अध्यक्षता एचएसईबी वर्कर्स यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कंवर सिंह ने की।
कंवर सिंह ने निगम के एससी व डायरेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसई व डायरेक्टर ने सरकार की तबादला नीति को ताक पर रखकर अपने चहेतों का फायदा पहुंचाने के लिए हाल ही में 132 कनिष्ठ अभियंताओं के तबादले किए गए हैं, जो कि सरासर गलत है। यूनियन इसका विरोध करती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समय रहते सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए इन तबादलों को निरस्त नहीं किया तो यूनियन इसके खिलाफ कोई भी बड़ा आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
- Advertisement -