-
Advertisement
बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला,SDO सहित अन्यों ने भागकर बचाई जान
Electricity Team Attacked At Siraj: एक तरफ विद्युत विभाग केवाईसी ( KYC)यानि मीटर को आधार से जोड़ने, के लिए लोगों से आग्रह कर रहा है। दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur)के गृह विधानसभा क्षेत्र सराज में बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला हो गया है। इस हमले में विभाग के एसडीओ घायल( SDO Injured) हो गए हैं, जबकि उनके साथ गई टीम ने भाग कर अपनी जान बचाई । हालाकि बाद में इस संबंध में पुलिस थाने ( Police Thana) में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
ये है पूरा मामला
जंजैहली के एसडीओ रविन्द्र कुमार के अनुसार प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जंजैहली (Janjehli)के पास ब्यौड़ गांव में केवाईसी करवाने के लिए वो अपनी टीम के साथ मौके पर गए। इस दौरान रास्ते में एक घर में उन्होंने देखा कि बिना मीटर के ही बिजली की लाइन जोड़ रखी है, जिसके बाद बिजली की इन तारों का इकट्ठा करने को कहा। जैसे ही विद्युत कर्मचारियों ने बिजली की तार को इकट्ठा करना चाहा तो घर का मालिक ओमप्रकाश और उसका बेटा नीलकमल घर से बाहर निकल आए और उनके साथ विद्युत कर्मचारियों की कहासुनी हुई। इसी बीच पिता- पुत्र ने एसडीओ को घेर लिया और हमला ( Attack) कर दिया। जबकि टीम के अन्य सदस्य जान बचाकर वहां से भाग निकले।
मामला दर्ज करवाया, जुर्माना भी लगाया
घटना के बाद जहां उन्होंने मकान के मालिक ओमप्रकाश, उसके बेटे नीलकमल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। विद्युत बोर्ड की ओर से बिजली चोरी करने पर ओमप्रकाश पर 1 लाख 61 हजार 312 रुपए का जुर्माना (Penalty)लगाया गया, जो कि शुक्रवार दोपहर बाद भर दिया गया है। वहीं, एसएचओ के अनुसार विद्युत विभाग के एसडीओ ने मारपीट और बिजली चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
संजीव कुमार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group