-
Advertisement

मक्खी मारने के चक्कर में शख्स ने अपना पूरा घर ही फूंक डाला; जानें कैसे लगी इतनी भीषण आग
दोर्दोन। फ्रांस (France) के दोर्दोन से बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर रहने वाले एक शख्स ने मक्खी भागने के चक्कर में कुछ ऐसा किया कि उसके घर में आग (Fire) लग गई, जिसके कारण लाखों का नुकसान होने की खबर है। बतौर रिपोर्ट, यहां एक बुज़ुर्ग ने खाना खाते समय मक्खी की भिनभिनाहट से परेशान होकर उसपर इलेक्ट्रॉनिक रैकेट (Electronic Racket) से हमला किया जिसके बाद उसके घर के एक हिस्से में आग लग गई।
यह भी पढ़ें: Ban के कारण PUBG गेम ना खेल पाने की वजह से हताश IIT छात्र ने किया सुसाइड
रिपोर्ट्स के अनुसार बुज़ुर्ग के घर में उस वक्त गैस लीक हो रही थी और रिएक्शन के कारण धमाके से आग लग गई। घटना में बुज़ुर्ग को मामूली चोटें आईं। मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में रसोईघर और घर की छत को काफ़ी नुक़सान पहुंचा है। हालांकि घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। धमाके में बुजुर्ग का हाथ थोड़ा जल गया है। फ़िलहाल वो एक कैंप में रह रहे हैं और उनका परिवार घर की मरम्मत करवा रहा है। उनका कहना है कि किस्मत अच्छी थी कि वे इस खतरनाक मंजर से बच गए। वरना इसका अंजाम भी वे सोच नहीं सकते हैं।