- Advertisement -
पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब में हाथियों (Elephants) के झुंड ने ग्रामीणों की फसलें नष्ट कर दी हैं। गेहूं की फसल तहस नहस होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, ग्रामीणों में हाथियों (Elephants) से दहशत का भी माहौल बना हुआ है। वन विभाग को उत्पाती हाथियों से हुए नुकसान की सूचना देने के बाद टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने मौके पर अधिकारियों को तबाह की गई गेहूं की फसल का मौके पर निरीक्षण कराया। बता दें कि इन दिनों पांवटा साहिब के बहराल, सतीवाला व बाता मंडी में हाथियों (Elephants) के झुंड तबाही मचा रहे हैं। बीते दो दिन से रोजाना हाथी (Elephant) किसानों के खेतों में पहुंचकर फसलों को तहस-नहस कर रहे हैं।
इससे पहले भी पांवटा साहिब में हाथी कई बार दस्तक दे चुके हैं। कई बार नेशनल हाईवे पर हाथी के झुंड जाम लगा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क से हाथी पांवटा साहिब में पहुंच रहे हैं। शाम होते ही हाथी बहराल, बातामंडी व सतीवाला आदि रिहायशी क्षेत्रों में घुस रहे हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीती रात भी हाथियों के झुंड ने बहराल क्षेत्र में भारी उत्पात मचाया। इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने वन विभाग से की।
इसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बता दें कि यमुना नदी पार कर उत्तराखंड से हाथी हिमाचल में पहुंच रहे हैं। दो साल पहले भी बहराल क्षेत्र में एक हाथी मृत पाया गया था, जो उत्तराखंड से हिमाचल की सीमा में पहुंचा था। लोगों का यह भी कहना है कि यदि हिमाचल में हाथी को कोई नुकसान पहुंचता है तो लोग इसके जिम्मेदार नहीं होंगे। किसानों ने अधिकारियों को बताया कि वह इस दिशा में उचित कदम उठाएं। ताकि, लोग अपनी फसलों को बचा सकें।
- Advertisement -