- Advertisement -
नई दिल्ली। आज ईद के मौके पर हर जगह उल्लास देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब इस्लामिक शिक्षण संस्था (Islamic Education Institute) दारुल उलूम देवबंद के एक नए फतवे (Fatwa) पर विवाद सामने आ रहा है। इस फतवे के मुताबिक़ ईद (Eid) के त्योहार के दौरान मिलना इस्लाम (Islam) की नजर में अच्छा नहीं है। लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि अगर कोई इस दिन आपसे गले मिलने के लिए आगे आए तो उसे प्यार से मना कर देना चाहिए।
देवबंद के मुफ्तियों के मुताबिक़, अगर कोई ऐसा करता है तो उसे विनम्रता (Meekness) के साथ रोक देना चाहिए। हालांकि दारुल के मुफ्तियों ने कहा है कि अगर किसी से बहुत दिनों के बाद मुलाकात हुई हो तो उससे गले मिलने में कोई हर्ज नहीं है। मुफ्तियों के पैनल ने कहा, ‘अगर कोई आपसे गले मिलना चाहता है तो प्यार और विनम्रता के साथ उसे इनकार कर देना चाहिए।’ फतवे में कहा गया है कि इस बात का भी ख्याल रखा जाए कि ऐसा करते वक्त कोई विवाद की स्थिति न पैदा हो। ईद के मौके पर दारुल का यह फतवा सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हो रहा है।
- Advertisement -