-
Advertisement
ऊना में कर्मचारी पर फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी हासिल करने का आरोप
ऊना। कल्याण विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी पर फर्जी आयु सर्टिफिकेट (Fake Age Certificate) लगाकर नौकरी (Job) हासिल करने का आरोप लगा है। पुलिस ने इस घटना के संबंध में शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को भी शिकायत में अभिषेक ठाकुर निवासी बरनोह ने कहा कि आरोपी कर्मचारी रमेश कुमार ने स्पोर्ट्स कोटे में यह नौकरी हासिल की है। उन्होंने कहा कि 13 फरवरी 2018 को इस संबंध में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल की तरफ से कल्याण विभाग में खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित पदों (Reserved Posts) को लेकर रोजगार के लिए विज्ञापन अधिसूचित किया।
कर्मचारियों के सरकारी सेवा के लिए दिए गए तमाम दस्तावेजों में उसकी आयु 24 जुलाई 1979 है। जबकि उसकी असल जन्मतिथि 3 अक्टूबर 1974 है। इसका खुलासा रमेश कुमार के प्राइमरी स्कूल के रिकॉर्ड से हुआ है। अभिषेक ठाकुर ने आरोप लगाया कि रमेश कुमार ने अपनी फिटनेस के संबंध में दिए गए मेडिकल सर्टिफिकेट (Medical Certificate) में भी गड़बड़झाला किया है। उसने पुलिस से मांग की है कि इस पूरे मामले की तहकीकात की जाए और आरोपी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई अमल में लाई जाए। ASP संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस इस घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच में आरंभ की गई है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
यह भी पढ़े:भड़के आउटसोर्स कर्मियों का प्रदर्शन, 58 साल तक नौकरी की अधिसूचना जारी करने की मांग
गाड़ी खरीद के नाम पर धोखाधड़ी
सदर थाना के तहत संतोषगढ़ के एक व्यक्ति से गाड़ी खरीद के नाम पर धोखाधड़ी (Fraud) हुई है। आरोप है कि खरीददार ने पेंडिंग लोन (Pending Loan) की बात को छिपाकर गाड़ी बेची है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र नाथ निवासी संतोषगढ ने बताया कि वर्ष 2024 रक्कड़ कॉलोनी के अमित गुप्ता से 4 लाख 25 हजार रुपये की सेकेंड हेंड कार खरीदी थी। सुरेंद्र नाथ का कहना है कि अमित गुप्ता को अढ़ाई लाख एक बार व दो लाख दूसरी बार देकर कुल पैसे जमा करवा दिए थे।
शिकायतकर्ता ने बताया कार साहिल कुमार निवासी रायेपुर मैदान के नाम है और कार की खरीद फरोक्त के अमित गुप्ता ने शपथ पत्र तैयार करके मुझे बेची है। सुरेंद्र नाथ ने कहा कि काफी समय बाद पता चला कि गाड़ी के ऊपर 2 लाख रूपये का बैंक लोन भी है और अभी भी चल रहा है। जबकि अमित गुप्ता ने इसके बार गाडी पर किसी प्रकार के लोन की बात नहीं बताई। सुरेंद्र का कहना कि इस बारे कई बार अमित गुप्ता से बात करी, लेकिन आज कल कहते हुए टालता रहा। ASP ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर अमित गुप्ता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
-सुनैना जसवाल