- Advertisement -
सुंदरनगर। आईपीएच विभाग (IPH) मंडल सुंदरनगर से मुख्य प्रारूपकार पद से सेवानिवृत्त (Retired) हुए 75 प्रतिशत शारीरिक रूप से दिव्यांग कुशल कुमार सकलानी अपने ही विभाग से सुख सुविधाएं प्राप्त करने में महरूम हैं। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा वर्तमान में सेवानिवृत्त मुख्य प्रारूपकार कुशल कुमार सकलानी सुविधाहीन होकर चुकता कर रहे हैं। इसके विरोध में हाल ही में कुशल कुमार सकलानी ने अधीक्षण अभियंता आईपीएच वृत्त सुंदरनगर और अधिशासी अभियंता मंडल सुंदरनगर और सहायक अभियंता सब डिविजन कनैड़ को लीगल नोटिस ( legal notice ) जारी कर दिया है।
कुशल कुमार सकलानी ने यह कार्रवाई विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से तंग आकर अमल में लाई है, जिसमें कुशल कुमार सकलानी का कहना है कि दिसंबर 2018 से पानी के कनेक्शन के लिए बार-बार विभागीय अधिकारियों के आगे पीछे घूम कर थक चुके हैं। लेकिन इनके कानों तले आज दिन तक जूं नहीं रैंगी है। सकलानी का कहना है कि 12 मार्च 2019 को आईपीएच वृत्त सुंदरनगर के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में बैठक के दौरान अधिशासी अभियंता सुंदरनगर अनिल कुमार वर्मा को आदेश दिए थे कि तत्काल प्रभाव से दिव्यांग सेवानिवृत कर्मचारी के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर अमलीजामा पहनाया जाए।
लेकिन अगस्त माह बीत जाने के बावजूद भी अभी तक कुशल कुमार सकलानी को पेयजल का कनेक्शन विभाग नहीं दे पाया है। उन्होंने अपने अपमान और तिरस्कार से विभाग अधिशासी अभियंता अनिल कुमार वर्मा और सहायक अभियंता उपमंडल कनैड़ ने भेदभाव पूर्ण रवैया जानबूझकर उनका अपमान और तिरस्कार किया गया। जबकि एक महत्वपूर्ण पद से उसी मंडल से सेवानिवृत्त होने के बावजूद उनके साथ बदले की भावना से काम किया जा रहा है। सेवानिवृत्त कर्मचारी कुशल कुमार सकलानी ने अपने हक के लिए कानूनी कार्रवाई अपने वकील बीके पाठक के माध्यम से विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी कर दिया है।
- Advertisement -