-
Advertisement

PF भुगतान में देरी पर कर्मचारी ने बॉस और उसकी पत्नी को भेजे Sex टॉयज़
बेंगलुरु। कोरोना काल के दौरान सभी के जेब ढीली हो गई। इस दौर में जहां गरीबों का हाल कोई पूछने वाला नहीं है, वहीं प्राइवेट कंपनियों में नौकरी करने वालों के तो मानों बुरे दिन आ गए हों। दरअसल कोरोना के कारण तमाम आर्थिक गतिविधियां बंद पड़ी हुई हैं। ऐसे में आर्थिक किल्लत का सामना कर रही कंपनियां या तो अपने कर्मचारियों की छुट्टी कर दे रही हैं या तो उनका पीसा लटका दे रही हैं। इसी कड़ी में बेंगलुरु से एक बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पीएफ भुगतान में देरी से गुस्साए एक कर्मचारी ने बेंगलुरु में बॉस और उसकी पत्नी के नाम पर सेक्स टॉयज़ का कथित ऑर्डर कर दिया।
अश्लील बातें करने वाली साइट पर दाल दिया बॉस की पत्नी का नंबर
इतना ही नहीं, उसने अपने बॉस तथा उनकी पत्नी के फोन नंबर एस्कॉर्ट सर्विस साइट्स पर डाल दिए। कंपनी के निदेशक अविनाश प्रभु ने आरोपी कर्मचारी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस शिकायत में बॉस ने बताया, ‘उसने मुझे, मेरी पत्नी और बच्चों को गाली-गलौज वाले ईमेल भेजे।’ बॉस द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार हरिप्रसाद जोशी नाम का कर्मचारी काफी लंबे समय से प्रभु से पीएफ के पैसे के भुगतान की मांग कर रहा था। अविनाश प्रभु ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते बिजनस बंद है। इसके अलावा पूर्व बिजनस हेड ने उन्हें पीएफ के सभी कागजात नहीं दिए हैं, इसलिए वह जोशी के पीएफ पर महामारी खत्म हो जाने के बाद कोई फैसला करेंगे।
यह भी पढ़ें: 6 खून माफ: आठ महीने में 6 दूल्हों संग रचाई शादी; पहले पैसे फिर जान गंवाता था दूल्हा

वहीं, इस मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि हालांकि जोशी पैसे के लिए बेचैन थे और इसको लेकर उनकी प्रभु से फोन पर काफी तीखी बहस हो चुकी थी। बहस में जोशी ने कथित तौर पर प्रभु को अपशब्द कह दिया था, जिसकी वजह से प्रभु ने जोशी को चुनौती दे दी कि उसे जो करना है, वह कर ले। अब वह उसके पैसे नहीं देंगे। पुलिस के मुताबिक, इसके बाद गुस्से में जोशी ने अविनाश प्रभु और उनकी पत्नी के नाम पर अश्लील सामग्री ऑर्डर कर दी। अविनाश प्रभु ने आगे आरोप लगाया कि जोशी ने उन्हें, उनकी पत्नी तथा बच्चों को भी अपमानजनक मेल भेजे हैं। साथ ही जोशी ने एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट्स पर उनका तथा उनकी पत्नी का नंबर भी रजिस्टर कर दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।