- Advertisement -
ऊना। हिमाचल प्रदेश के अंब-नादौन हाईवे पर नैहरियां (Naihari on the Amb-Nadaun highway) में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में पेट्रोल पंप पर कार्यरत 50 वर्षीय कर्मचारी की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। मृतक अजय कुमार गांव सदवां तहसील रक्कड़ जिला कांगड़ा (Kangra) के रहने वाला था। सड़क हादसा सोमवार रात को उस समय पेश आया जब अजय बाइक पर सवार होकर कुठेड़ा खैरला में पेट्रोल पंप पर ड्यूटी देने के बाद घर जा रहा था। इस दौरान वह नैहरियां बाजार में एक कार को ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक (Truck) से जा टकराया। ट्रक के साथ टकराने से उसके सिर पर गंभीर चोट आईं जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद ट्रक चालक ने खुद ही पुलिस (Police) थाना अंब में पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया। उधर, हादसे की सूचना मिलने पर अंब पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) भेज दिया है। डीएसपी अंब (Amb) मनोज जम्वाल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मौके का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है। इस हादसे में शामिल वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -