इस एक वजह से नए साल के पहले दिन को काला बना दिया कर्मचारियों ने
Update: Tuesday, January 1, 2019 @ 4:25 PM
कुल्लू। जिले के सरकारी कर्मचारियों ने नए साल के मौके पर काला दिवस मनाकर नए साल के पहले दिन को काला बना दिया। एनपीएस कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद डोगरा की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने डीसी कुल्लू यूनुस के माध्यम से सीएम जय राम ठाकुर से पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई। जिस पर डीसी कुल्लू यूनुस ने कर्मचारियों के ज्ञापन को जल्द ही सीएम के पास भेजने का आश्वासन दिया।
डोगरा ने कहा कि प्रदेश में 2004 के बाद कर्मचारियों को एनपीएस कर खामियों के कारण सेवानिवृति के बाद लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन में कर्मचारियों को अच्छे लाभ मिलते थे। प्रदेश में सभी कर्मचारियों नई पेंशन को खत्म कर पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी नया साल नहीं माना रहे हैं।
नई पेंशन स्कीम में रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को 500 से 1500 रुपए तक पेंशन मिल रही है। जिससे कर्मचारियों को बुढ़ापे में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दृष्टिपत्र में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की बात की थी। वहीं कर्मचारियों ने धर्मशाला के तपोवन में सीएम से मिलकर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट