- Advertisement -
पालमपुर। कोरोना वायरस के चलते चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय (Agricultural University) पालमपुर भी सतर्क हो गया है। एक तरफ जहां विवि ने मिड सेमेस्टर और स्नातकोतर स्तर के सभी छात्रों के थिसिज से संबंधित मौखिक परीक्षाएं भी आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। वहीं, कर्मचारियों को एडवाइजरी भी जारी की गई है। जारी एडवाइजरी के अनुसार जिन लोगों में फ्लू आदि की तरह के लक्षण पाए जाएं, उन्हें इलाज के लिए तुरंत छुट्टी पर भेजा जाए। चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार विश्ववविद्यालय के मुख्यालय तथा बाहरी स्टेशनों पर भी सभी संबंधित कर्मचारी, अधिकारी केंद्र सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार के बीमारी कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए जारी परार्मश पर आवश्यक कार्रवाई सुनिचिश्त करेंगे।
विभाग कम से कम बैठकें आयोजित करना सुनिश्चित करें तथा सरकारी यात्राओं को भी टाल दें। इसके साथ ही खेल परिसर को बंद रखा जाए और सभी विभागों में व्यक्तिगत साफ-सफाई के लिए विभाग अपने-अपने स्तर पर हैंडवाश इत्यादि का प्रबंध करें। स्टाफ से कहा गया है कि वे सामाजिक तौर पर लोगों से दूरी बनाए रखें। सभी विभागों को अपने- अपने स्तर पर आम छुई जाने वाली चीजों को समय-समय पर विसंक्रमित करने को कहा गया है। सभी संविधिक अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, अनुसंधान केंद्रों के सह-निदेशकों, कृषि विज्ञान केंद्रों के कार्यक्रम समन्वयकों से कहा गया है कि वे अधीनस्थ कर्मचारियों तथा अपने-अपने कार्यालयों में सरकार द्वारा समय-समय पर जारी परामर्श की पालना सुनिश्चित करें।
- Advertisement -